HomeInsuranceBest Insurance Company In India For Car

Best Insurance Company In India For Car

Best Insurance Company In India For Car : जब भी हम कोई नई कार खरीदते हैं ऐसे में सबसे पहले उस का इंश्योरेंस करवाना सबसे महत्वपूर्ण काम समझते हैं उसी के बाद में उस कार को चलाना शुरु करते हैं क्योंकि इंश्योरेंस काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है फिर चाहे वो लाइफ इंश्योरेंस हो, एवं कार इंश्योरेंस है.

क्योंकि अगर किसी परिस्थिति में आपके कार का एक्सीडेंट हो जाता है एवं कोई चोरी कर लेता है ऐसी अप्रिय घटना होने के बाद में इंश्योरेंस आपके लिए काफी उपयोगी साबित होता है जिससे कि आपकी गाड़ी को फिर से पहले जैसा बनाने में कितना खर्च आएगा वह इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा प्रदान किया जाता है.

हम यह भी बताना चाहेंगे कि यह पूरी तरीके से इंश्योरेंस कंपनी पर भी निर्भर करता है कि वह आपके कार का एक्सीडेंट एवं चोरी होने पर कितना इंश्योरेंस के रूप में पैसा आपको देने वाली है लेकिन अधिकांश सभी इंश्योरेंस कंपनियां पूरा  खर्च दे देती है जिससे कि आपको किसी प्रकार से एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है.

Best Car Insurance Company In India

वैसे देखा जाए तब वर्तमान में भारत में कई प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियां (Best Car Insurance Company) कार्य कर रही है और जिनकी सर्विस का उपयोग करने वालों की संख्या करोड़ों में है ऐसे में हम यहां पर कुछ सबसे प्रमुख और चुनिंदा इंश्योरेंस कंपनियों की पूरी सूची को आप सभी के साथ में नीचे साझा करने जा रहे हैं.

जिसके माध्यम से आप अपनी नई एवं पुरानी कार का इंश्योरेंस करवाने की सोच रहे हैं ऐसे में हमारा यह आर्टिकल काफी उपयोगी होगा जहां पर हम जो Best Insurance Company In India For Car को लेकर जानकारी दे रहे हैं वह काफी ज्यादा मददगार साबित होगी.

Best car insurance in india

Car Insurance Company को किस प्रकार चुनें?

  • यहां पर हम यह भी बताना चाहेंगे कि हम जिन भी कार इंश्योरेंस कंपनी (Best Insurance Company In India) के बारे में बात करने वाले हैं उनमें Claim Settlement Ratio को भी ध्यान में रखा गया है जिससे कि इंश्योरेंस प्राप्त करते वक्त आपको कम से कम पैसे खर्च करने पड़े.
  • Claim Settlement Ratio के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि इंश्योरेंस की रकम का कितना Coverage मिलने वाला है जिससे कि आपको समझने में मदद मिलेगी की कौन सी इंश्योरेंस कंपनी सबसे बेहतर है.
  • कस्टमर केयर सपोर्ट भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है (Best Insurance Company In India) अगर आपने किसी एजेंट के द्वारा रिस्पांस नहीं करवाया है और सीधे ही कंपनी के द्वारा इंश्योरेंस प्राप्त किया है ऐसे में कस्टमर केयर सपोर्ट काफी महत्वपूर्ण होता है और जब भी आपको इंश्योरेंस कंपनी से प्राप्त करते हैं ऐसे में उसका कस्टमर केयर सपोर्ट हमेशा ध्यान रखना चाहिए.

Best Car Insurance India 2023

  • ICICI Lombard Car Insurance (आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कार इंश्योरेंस)

(Best Insurance Company In India) ICICI Lombard भारत की सबसे अधिक विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है और यह कार इंश्योरेंस की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसकी विशेषताओं में शामिल हैं तुरंत ऑनलाइन इंश्योरेंस पोलिसियों की प्रदान करता है 24×7 कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध होता है और उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार पॉलिसी सामग्री को अनुकूलित कर सकते हैं।

विशेषताएं और फीचर्स 

  1. नो क्लेम बोनस
  2. एंटी-थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉलेशन छूट
  3. संशोधित / विशेष रूप से डिजाइन वाहन छूट
  • HDFC ERGO Car Insurance (एचडीएफसी ईआरजीओ कार इंश्योरेंस)

HDFC ERGO कार इंश्योरेंस में सबसे ज्यादा नवीनतम टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है (Best Insurance Company In India) इसकी विशेषताओं में शामिल हैं की आपको इसके ऑफिस लगभग हर छोटे-बड़े शहरों में देखने को मिल जाएंगे कस्टमर केयर सपोर्ट काफी अच्छा है और कार इंश्योरेंस के लिए अच्छे-अच्छे प्लेंस देखने को मिल जाएंगे

विशेषताएं और फीचर्स 

  1. नो क्लेम बोनस
  2. 3300+ कैशलेस गैरेज नेटवर्क
  • Bajaj Allianz Car Insurance (बजाज अलाइंज कार इंश्योरेंस)

Bajaj Allianz कार इंश्योरेंस में आपको बहुत सारे बाहरी स्थानों में रोडसाइड असिस्टेंस और ऑनसाइट सर्विस दी जाती है इसके अलावा, यह कम बजट वाले प्रीमियम के साथ उच्च कवरेज भी प्रदान करता है।

विशेषताएं और फीचर्स 

  1. मोटर-ऑन-द-स्पॉट के साथ त्वरित दावा निपटान
  2. स्वैच्छिक अतिरिक्त छूट
  • TATA AIG Car Insurance (टाटा एआईजी कार इंश्योरेंस)

TATA AIG कार इंश्योरेंस में आपको अनुमति मिलती है कि आप अपनी पालिसी सामग्री अपने अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं इसके अलावा, यह अपनी बहुत सारी सेवाओं को अपने प्रीमियम में शामिल करता है जैसे कि रोडसाइड असिस्टेंस, परिवहन विलोपन आदि।

विशेषताएं और फीचर्स 

  1. डोरस्टेप पिकअप और मरम्मत
  2. कैशलेस मरम्मत
  3. सुपर-फास्ट क्लेम सेटलमेंट
  • Reliance General Car Insurance (रिलायंस जनरल कार इंश्योरेंस)

Reliance General कार इंश्योरेंस आपको फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करती है अपनी पॉलिसी सामग्री अनुकूलित करने के लिए। यह उच्च कवरेज के साथ कम बजट वाले प्रीमियम भी प्रदान करती है।

विशेषताएं और फीचर्स 

  1. संशोधित / विशेष रूप से डिजाइन वाहन छूट
  2. आपातकालीन सड़क के किनारे सहायता
  • New India Assurance Car Insurance (न्यू इंडिया एश्योरेंस कार इंश्योरेंस)

New India Assurance कार इंश्योरेंस आपको फ्लेक्सिबिलिटी और अधिकतम कवरेज प्रदान दिया है (Best Insurance Company In India) वहीं इसके अलावा इससे बीमा कंपनी के ऑफिस कहीं प्रमुख बड़ी सिटी भी है जिससे कि आप आसानी से ऑफिस में जाकर भी इंश्योरेंस करवा सकते हैं एवं इंश्योरेंस से संबंधित जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं.

विशेषताएं और फीचर्स 

  1. त्वरित नीति खरीद ऑनलाइन
  2. 24×7 Customer Support
  3. 2000+ गैरेज नेटवर्क पर कैशलेस क्लेम सेटलमेंट

(Best Insurance Company In India) हम यहां पर बताना चाहेंगे की IFFCO Tokio Car Insurance कि कुल मिलाकर 20 हजार के आसपास एजेंट है और कई महत्वपूर्ण शहरों में इनके अनेकों ऑफिस भी बने हुए हैं जहां पर जाकर भी आप आसानी से अपना कार का इंश्योरेंस करवा सकते हैं.

लगभग पूरे भारत में 4300 से अधिक कैशलेस गैराज नेटवर्क बने हुए हैं जिससे कि अगर आपकी कार कहीं पर भी खराब हो जाती है तो ऐसे में काफी ज्यादा उम्मीद रहती है कि आपको कैशलैस गैरेज नेटवर्क की मदद मिल जाएगी.

वही कस्टमर केयर के सपोर्ट की बात की जाए वह भी काफी अच्छा है और भारत की प्रमुख भाषाओं में आपको कस्टमर केयर का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा वही कार इंश्योरेंस प्राप्त करने के लिए काफी कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और अधिकांश कामों को ऑनलाइन किया गया है.

विशेषताएं और फीचर्स 

  1. कैशलेस गैरेज में प्राथमिकता सेवा
  2. तेज़ दावा निपटान
  • Digit Car Insurance (डिजिट कार बीमा)

वैसे आपने Digit Car Insurance कंपनी के बारे में शायद नहीं सुना होगा क्योंकि बिल्कुल भी नई कंपनी है और अभी यह अपने नेटवर्क को भारत में विकसित कर रही है आप चाहे तो उसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाकर भी इंश्योरेंस बाय कर सकते हैं क्योंकि आपको काफी अच्छे ऑफर के साथ में देखने को मिलेंगे.

विशेषताएं और फीचर्स 

  1. 24×7 ग्राहक सहायता
  2. डोरस्टेप पिकअप और मरम्मत
  3. कैशलेस मरम्मत
  4. सुपर-फास्ट क्लेम सेटलमेंट
निष्कर्ष 

यहां पर हमने Best Insurance Company In India For Car को लेकर संपूर्ण जानकारी दी है ऐसे में हमें उम्मीद है कि हमारी यह पोस्ट काफी उपयोगी होगी और कार इंश्योरेंस कंपनी की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here